सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से ही बदलेगा बिहार

प्रेसवार्ता में जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने सत्ताधारी दल विपक्षियों पर साधा निशाना

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:52 PM
an image

जमुई. पार्टी की ओर से अध्यक्ष पद दिये जाने के बाद जमुई जिले में यह मेरा पहला दौरा है. जिला से लेकर प्रखंड स्तर के पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पार्टी हित में आगे की रणनीति बनना ही यहां आगमन का उद्देश्य है. उक्त बातें दो दिवसीय दौरे पर जमुई पहुंचे जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का बयान अशोभनीय है. हम इसका घोर निंदा करते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा सांसदों को धक्का देने के प्रकरण को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.

30-40 वर्षों में सभी पार्टियों ने बिहार वासियों को ठगा

मनोज भारती ने कहा कि हमारी पार्टी की सोच बिहार बदलने की है. यहां के नेताओं ने पिछले 30-40 वर्षों में लोगों को भ्रम में रखकर, जात-पात, धर्म-सम्प्रदाय में बांटकर राजनीति की है. लेकिन जन सुराज इसमें विश्वास नहीं करती है. जन सुराज का नारा है जय बिहार जय जय बिहार. इसके साथ ही कहा कि जिस पार्टी के लोग महिलाओं को ढाई हजार रुपये देने की बात कर रहे हैं उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. अगर ढाई हजार रुपये हर माह महिलाओं को दिये जाएंगे, तो राज्य का बजट ही फेल कर जायेगा. जनता को समझना होगा कि उन्हें एक बार फिर गुमराह करने की कोशिश की जा रही है. लालू प्रसाद और उनके परिवार से जनता भली-भांति अवगत है उनके झांसे में नहीं आयेगी.

हमारी पार्टी का घोषणा पत्र साफ, इसमें हर एक के लिए है कुछ ना कुछ

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी का घोषणा पत्र साफ है जिसमें हर एक के लिए कुछ ना कुछ है. इसमें बच्चों के लिए शिक्षा है, युवाओं के लिए रोजगार है, बुजुर्गों के लिए वृद्धावस्था पेंशन है, महिलाओं के व्यापार करने के लिए फंड है. अगर इस बार जनता सचेत नहीं हुई तो पता नहीं कितनी पीढ़ियों को इसका परिणाम भुगतना होगा. जन सुराज की योजना बिल्कुल साफ है सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास से ही बिहार को बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम लोग सही लोग और सही सोच के लोगों को लेकर चल रहे हैं और चुनाव से ही भ्रष्टाचार के खात्मे की तैयारी कर रहे हैं. भ्रष्टाचार की शुरुआत चुनाव से ही होती है इसलिए अगर चुनाव में भ्रष्टाचार नहीं होगा तो समाज से भी भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया जायेगा. हमारी पार्टी की ओर से संभावित प्रत्याशियों के पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसे लेकर एक फॉर्म सर्कुलेट किया गया है. चुनाव लड़ने को इच्छुक लोग पंजीयन शुल्क के रूप में 21 हजार रुपये जमा कर अपनी दावेदारी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version