अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
गरही थाना क्षेत्र के बादिलडीह पुल के समीप हादसा
खैरा. गरही थाना क्षेत्र के बादिलडीह पुल के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान गरही थाना क्षेत्र के सोखो गांव निवासी प्रकाश रविदास के पुत्र अजय रविदास के रूप में हुई है. जबकि बाइक के पीछे बैठा कुंता रविदास का पुत्र विनोद रविदास गंभीर रूप से घायल हो गया.
बाइक सोखो आने के दौरान हो गये हादसे के शिकार
जानकारी के अनुसार गरही-कौआकोल मार्ग पर स्थित बादिलडीह पुल के समीप रविवार रात 9:00 बजे के करीब यह दुर्घटना हुई है. बताया जाता है कि दोनों युवक किसी काम से भलुआही गये थे और अपनी बाइक सोखो आ रहे थे. इस दौरान जब ये बादिलडीह पुल के समीप से गुजर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी. इससे बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी. इस घटना में बाइक चला रहे अजय रविदास को गंभीर चोट आयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठा विनोद रविदास गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा इस हादसे की सूचना गरही पुलिस को दी गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची गरही पुलिस ने विनोद रविदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा पहुंचाया, जहां उसकी हालत खराब देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने मृतक बाइक चालक को गरही थाना लाया और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सोमवार सुबह शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि मामले में कागजी कार्रवाई की जा रही है. वहीं हादसे के बाद पीड़ित के परिवार में मातम पसर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है