लोगों को दी योजनाओं की जानकारी

प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:43 PM

सिमुलतला. चकाई प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह की देखरेख में मनरेगा, बाल विकास, पंचायती राज, खाद आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, सहकारिता, स्वास्थ्य विभाग, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य, स्वच्छता, आवास, आरटीपीएस, आधार केंद्र आदि से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने आम जनों की समस्याएं सुनी एवं निदान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में संबंधित विभागों से जुड़े फरियादियों द्वारा प्राप्त आवेदन एवं जन समस्याओं से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निदान एवं त्वरित निष्पादन की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी जनता तक पहुंचे. इसके साथ ही किसी भी योजना की शिकायत पर तुरंत उसका निदान हो और जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसके लिए हमलोग पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. मौके पर अंचलाधिकारी राजकिशोर साह, प्रकाश यादव के अलावे दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व विभागीय कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version