कटौना की टीम ने सोनो को किया पराजित

राज क्रिकेट क्लब बॉस बागान करा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:07 PM

झाझा. राज क्रिकेट क्लब बॉस बागान की ओर से जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी, जन संघर्ष मोर्चा संयोजक विनोद यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि रवि यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चंदन माथुरी, सरपंच अरविंद राम द्वारा संयुक्त रूप से किया. टूर्नामेंट में कटौना क्रिकेट टीम व सोनो क्रिकेट टीम के बीच पहला मुकाबला खेला गया. इसमें टॉस जीतकर कटौना टीम ने निर्धारित 14 ओवर के खेल में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाये. वहीं सोनो टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 10.3 ओवर में 91 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. इस तरह इस क्रिकेट मुकाबले में कटौना की टीम ने इस उद्घाटन मैच को 131 रनों से जीत लिया. वहीं टूर्नामेंट समाप्ति उपरांत मैन ऑफ द मैच का खिताब कटौना टीम के अंकित कुमार को दिया गया. अंकित ने चार ओवर में 09 रन देकर 06 विकेट लिये थे. मौके पर खेल प्रेमी पप्पू कुमार, राहुल कुमार, बबलू कुमार, रोशन कुमार के अलावे सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version