घरेलू विवाद में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, आरोपित सास को पुलिस ने लिया हिरासत में
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के लखन धनामा गांव में बुधवार की देर शाम घरेलू विवाद से नाराज होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका लखन धनामा गांव निवासी सुधीर यादव की पत्नी शिवार्थी कुमारी है. घटना की सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. गुरुवार की सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और इसी को लेकर शिवार्थी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
2022 में हुई थी शादी
मृतका शिवार्थी कुमारी के भाई शेखपुरा के एकसारी बीघा गांव निवासी मधेश कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2022 में मेरी बहन की शादी लखन धनामा गांव निवासी महेंद्र यादव के पुत्र सुधीर कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले मेरी बहन को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे और बुधवार को मेरी बहन की फांसी लगाकर हत्या कर दी.
भाई ने करायी हत्या की प्राथमिकी
मधेश कुमार यादव ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मृतका शिवार्थी कुमारी के पति सुधीर यादव, सास, भैंसुर व देवर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सास को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपित फरार हो गया है.
बोले सदर थानाध्यक्ष
सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद एक आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है. बाकी अन्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है