Loading election data...

Jamui News : पति की मौत के बाद रो रही नीतू बयां भी नहीं कर पा रही अपना गम

एक सप्ताह पहले गांव में हुई लड़ाई ने भयावह रूप ले लिया. इसकी परिणति पटना के दानापुर में दो लोगों की मौत के रूप में सामने आयी. पटना से जमुई आये थे विक्की और शुभम पर ही हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

By Sugam | July 13, 2024 9:52 PM

Jamui News : जमुई. जमुई जिले के मलयपुर की रहने वाली नीतू सिंह के पति घर से निकले थे, तो उस वक्त ढोल-नगाड़े बज रहे थे. लोग खुशियों में नाच रहे थे. माहौल शादी का था. लोग घर से शादी समारोह में शामिल होने गये. लेकिन तड़के नीतू सिंह को यह खबर मिली कि गोलीबारी में उनके पति की मौत हो गयी है. सुबह के चार बज रहे होंगे, जिस वक्त घर पर फोन आया. सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मचगया. मृतक के परिजनों के चीत्कार से पूरा मलयपुर गांव रो उठा. इस शोर-शराबे और विलाप के बीच जहां लोग एक दूसरे के साथ अपना दुख साझा कर अपने मन को हल्का कर रहे थे. वहीं उस भीड़ में खड़ी नीतू सिंह की हालत ऐसी थी कि उनके दिल के अंदर भावनाओं का सैलाब उमड़ रहा था. पर वह अपने दिल का दर्द किसी से कह भी नहीं सकती थी.

बोल नहीं सकती सर्वेंद्र सिंह की पत्नी नीतू सिंह

दरअसल जमुई जिले के मलयपुर के रहने वाले सर्वेंद्र कुमार सिंह और गोल्डन कुमार सिंह की पटना की खगोल में एक शादी समारोह में अपराधियों ने बीते शुक्रवार देर रात गोली मार कर हत्या कर दी. इसकी खबर जैसे ही मलयपुर गांव में पहुंची, पूरे गांव में कोहराम मचगया. पर सर्वेंद्र सिंह की पत्नी ना तो अपना दुख किसी से कह पा रही थी और न हीं अपने पति को खोने के गम को लोगों के साथ साझा कर पा रही थी. बताते चलें कि सर्वेंद्र सिंह की पत्नी नीतू सिंह बोल नहीं सकती हैं.

शादी के शोर पर भारी पड़ी मौत की गर्जना

गौरतलब है कि मलयपुर निवासी एक युवक की शादी होनी थी.मलयपुर से बरात पटना के खगौल पहुंची थी. एक मैरिज हॉल में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इसी दौरान अपराधियों ने गोलीबारी की, जिसमें मलयपुर निवासी सर्वेंद्र सिंह और गोल्डन सिंह की मौत हो गयी. मौत के बाद शादी का माहौल मातम ने तब्दील हो गया. जिस घर में ढोल-नगाड़े और शहनाइयां बज रही थीं, घर के लोग नयी दुल्हन के आने की तैयारी में लगे हुए थे. अचानक लोगों की सारी खुशियां काफूर हो गयीं. देखते-ही-देखते शादी वाला माहौल मातम में बदल गया. घटना को सुनकर पूरे गांव के लोग स्तब्ध थे. गांव के लोग अहले सुबह इस घटना के बारे में सुनते ही घटनास्थल के लिए निकल गये.

गांव में झगड़े के बाद रची गयी हत्या की पूरी साजिश

मृतक सर्वेंद्र सिंह के रिश्तेदार पिंटू सिंह ने बताया कि अभी से करीब एक सप्ताह पूर्व गांव में कुछ लोगों के साथ उनका विवाद हुआ था. पिंटू सिंह ने कहा कि गांव निवासी निरंजन सिंह, माधव सिंह, सौरभ सिंह, ऋषभ कुमार के साथ उनका विवाद हुआ था. इसके बाद उन लोगों ने उन्हें धमकी भी दी थी. उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि मैं भी शादी समारोह में मौजूद था और मेरे सामाने ही गोलीबारी की घटना हुई. पहली गोली सर्वेंद्र सिंह को लगी, जबकि दूसरी गोली गोल्डन सिंह को लगी और दोनों की मौत हो गयी.

मलयपुर में हुई थी पार्टी, पटना से जमुई आये थे विक्की और शुभम

ग्रामीण सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह पहले गांव में निरंजन ने जमुई के झुमराज स्थान में पूजा की थी. उसमें पटना से विक्की, शुभम सहित अन्य लोग भी आये थे. वहां से लौटने के बाद लोगों ने उसी दिन देर शाम तक मलयपुर में भी पार्टी की थी. पार्टी के दौरान ही आपस में लड़ाई-झगड़ा और मारपीट हुई थी. इसी बात का बदला लेने को लेकर दानापुर के शादी समारोह को चुना गया. विक्की यादव और शुभम कुमार सिंह का ही नाम इस गोलीबारी में सामने आया है.

Next Article

Exit mobile version