Bihar News: प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंची पत्नी तो पति भी आ धमका, चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Bihar News: जमुई में एक महिला अपने प्रेमी के साथ शादी करने कोर्ट पहुंची लेकिन उसके पति को इसकी भनक लग गयी तो वह पत्नी के पीछे कोर्ट पहुंच गया. जानिए क्या हुआ...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 3, 2024 7:47 PM
an image

Bihar News: जमुई जिला मुख्यालय स्थित न्यायालय परिसर के समीप मंगलवार को एक महिला अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ शादी रचाने पहुंच गई. लेकिन इस बात की भनक उसके पति को लग गई और उसका पति तथा ससुराल के अन्य लोग महिला के पीछे कोर्ट परिसर पहुंच गये. इसके बाद काफी देर तक कोर्ट परिसर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. हालांकि इस दौरान महिला का प्रेमी मौके से फरार हो गया.

क्या है प्रेम-प्रसंग का मामला..?

जानकारी के अनुसार बांका जिला के संग्रामपुर की रहने वाली एक महिला रीता (काल्पनिक नाम) की शादी 2022 में जमुई जिले के गिद्धौर के रहने वाले जितेंद्र कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद रीता (काल्पनिक नाम) को दो साल का बेटा भी है. लेकिन शादी से पहले रीता (काल्पनिक नाम) का प्रेम प्रसंग मुंगेर निवासी बिट्टू कुमार के साथ चल रहा था. बिट्टू और रीता (काल्पनिक नाम) एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे. लेकिन रीता (काल्पनिक नाम) के परिवार वालों ने उसकी शादी जितेंद्र से कर दी. शादी के बाद जब रीता (काल्पनिक नाम) अपने ससुराल चली आई तब भी उसकी बात लगातार उसके प्रेमी से होते रहती थी और दोनों ने यह प्लान बनाया कि वह घर से निकलकर कोर्ट जाएंगे और वहां कोर्ट मैरिज कर लेंगे. यही सोचकर रीता (काल्पनिक नाम) ने अपने प्रेमी बिट्टू को मुंगेर से बुलाया और खुद अपने बच्चों को लेकर जमुई कोर्ट पहुंच गई.

ALSO READ: आर्म्स लाइसेंस पर पटना हाईकोर्ट का एक और फैसला, इस आधार पर रद्द नहीं होगा आपका आवेदन…

पत्नी शादी रचाती इससे पहले ही महिला के पति आ धमके कोर्ट

इससे पहले कि दोनों शादी रचा पाते, इस बात की जानकारी रीता (काल्पनिक नाम) के पति जितेंद्र और उसके परिवार वालों को हो गई तथा जितेंद्र और उसके परिवार के अन्य लोग रीता (काल्पनिक नाम) के पीछे-पीछे कोर्ट परिसर पहुंच गए. इस दौरान महिला के ससुराल पक्ष के लोगों को देखकर उसका प्रेमी वहां से भाग निकला. प्रेमी के भागने के बाद रीता (काल्पनिक नाम) अपने बच्चों को लेकर वहीं बैठ गई. ससुराल वाले उसे समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह वापस अपने ससुराल जाने को तैयार नहीं हो रही थी.

मायके वाले महिला को साथ लेकर गए

रीता (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसके ससुराल के लोग के द्वारा मारपीट और गाली-गलौज किया जाता है. हालांकि जब रीता (काल्पनिक नाम) इसके बाद भी अपने ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई, तब उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने इस बात की जानकारी रीता (काल्पनिक नाम) के मायके वालों को दी. काफी देर के बाद जब उसके मायके से लोग जमुई पहुंचे तब वह रीता (काल्पनिक नाम) को अपने साथ लेकर संग्रामपुर चले गये.

Exit mobile version