पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत, एक गंभीर

पिकनिक मनाकर लौटने के दौरान हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 11:19 PM

झाझा. झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर शाम नरगंजो के समीप सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर है. जानकारी के अनुसार झाझा सतीघाट गांव के दर्जनों युवक पिकनिक मनाने को लेकर नरगंजो के समीप स्थित चिड़िया पहाड़ गये थे. पिकनिक मना कर देर शाम डीजे लदे पिकअप वाहन पर सवार होकर लौट रहे थे. इसी दौरान नरगंजो के पहले वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया. घटना में चार लोगों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल लाया.अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डॉ सादाब अहमद ने जांच के बाद 20 वर्षीय मो चांद, 30 वर्षीय मो किताबउल, मो अरमान व 12 वर्षीय मो तबरेज को मृत घोषित कर दिया. वहीं बालियाडीह-टहवा गांव निवासी मो हसनैन की स्थिति नाजुक होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग रेफरल अस्पताल पहुंच गये. मृतक के परिजनों के विलाप से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया.

गांव से 30-40 लोग पिकनिक गये थे मनाने

लोगों ने बताया कि गांव से 30-40 लोग पिकनिक मनाने गये थे. सभी लोग अपने-अपने वाहन से लौट गये थे. कुछ लोग डीजे वाले वाहन पर सवार होकर नाचते-झूमते घर लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version