पुलिस पदाधिकारी अपने कार्य के प्रति रहें सजग : एसपी

मोहनपुर थाने का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:13 PM

लक्ष्मीपुर. पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने शनिवार को मोहनपुर थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी महत्वपूर्ण अभिलेख का अवलोकन करते हुए लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन, वारंटी व गंभीर मामले में नामजद की जल्द गिरफ्तारी करने, कुर्की मामले में कार्रवाई, थाने में प्राप्त संसाधनों का समुचित उपयोग करने, शराब बंदी को सफल बनाने, अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने, नियमित रूप से गश्ती करने, थाना परिसर की समुचित साफ-सफाई रखने, जेल से छूटकर आये आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गतिविधि पर नजर रखने, अगर उनके द्वारा कोई गलत हरकत की जाती है तो उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिया कि पुलिस पदाधिकारी नक्सल गतिविधियों पर भी पूरा ध्यान रखेंगे और किसी तरह की गतिविधि की सूचना मिलती है तो उसपर ठोस कार्रवाई की जायेगी. पुलिस पदाधिकारी अपने कार्य के प्रति सजग रहेंगे. कार्य में उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. बताते चलें कि एसपी के थाना आने को लेकर पूरा थाना परिसर अप-टू-डेट नजर आ रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version