पांच को लिया जाएगा पावर व ट्रैफिक ब्लॉक
कई ट्रेन रहेगी रद्द, तो कई का बदलेगा रूट
झाझा. आसनसोल मंडल अंतर्गत झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में फुट ओवरब्रिज को हटाने और सीमित ऊंचाई वाले सब-वे और फुट ओवरब्रिज को शुरू करने के लिए आगामी 05 जनवरी को पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण कई ट्रेनों को उक्त तिथि को रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिये गये हैं. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 4 जनवरी को गाड़ी संख्या 63571 जसीडीह-मोकामा मेमू रदद् रहेगी. जबकि05 जनवरी को गाड़ी संख्या 63298 झाझा-देवघर मेमू, गाड़ी संख्या 63209 देवघर-पटना मेमू, गाड़ी संख्या 63572 मोकामा-जसीडीह मेमू, गाड़ी संख्या 63565 जसीडीह-झाझा मेमू, गाड़ी संख्या 63566 झाझा-जसीडीह मेमू, गाड़ी संख्या 63573 जसीडीह-किऊल मेमू, गाड़ी संख्या 63574 किऊल-जसीडीह मेमू रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का होगा संक्षिप्त समापन /संक्षिप्त प्रारंभ
सूचना पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 63509/10 बर्द्धमान-झाझा-बर्धमान मेमू आगामी 05 जनवरी को आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दी जाएगी और वापसी में आसनसोल से ही शुरू होगी. गाड़ी संख्या 18183/84 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस आगामी 5 जनवरी को आसनसोल में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त कर दिया जायेगा और वापसी में आसनसोल से ही शुरू होगी. आसनसोल-बक्सर-आसनसोल के बीच इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
इन ट्रेनों के मार्ग में होगा परिवर्तन
सूचना पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस आगामी 4 जनवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-धनबाद-सीतारामपुर के रास्ते चलायी जाएगी. गाड़ी संख्या 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी सुपर फास्ट एक्सप्रेस आगामी 04 जनवरी को पंडित दीन दयाल उपाध्याय-धनबाद के रास्ते चलायी जाएगी. गाड़ी संख्या 13044 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस आगामी 04 जनवरी को किऊल-रामपुरहाट-बर्द्धमान के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 13331/32 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस आगामी 05 जनवरी को दोनों दिशाओं में गया के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस आगामी 04 जनवरी को किउल-रामपुरहाट–सीतारामपुर-अंडाल–आसनसोल के रास्ते चलायी जाएगी.
इन ट्रेनों का पांच जनवरी को पुनर्निर्धारण
सूचना पदाधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस को 2 घंटे 10 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा. गाड़ी संख्या 22197 कोलकाता-वीजीएल झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस को 1 घंटे 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा. गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 1 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा. गाड़ी संख्या 0202/02023 पटना-हावड़ा स्पेशल 5 घंटे 20 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है