जमुई में फोर्टीफाइड चावल आपूर्ति की प्रक्रिया शुरू

जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:40 PM

जमुई. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान खरीदने और फोर्टीफाइड चावल आपूर्ति की प्रक्रिया का शुभारंभ सोमवार को खैरा प्रखंड के अधिसूचित गोदाम संख्या-01 में किया गया. जिला पदाधिकारी ने इस मौके पर किसानों से अधिकाधिक धान बेचने की अपील की और पैक्स/व्यापार मंडलों को राइस मिलरों से मिलिंग कराकर गुणवत्तापूर्ण चावल की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने मौके पर चावल की गुणवत्ता जांच प्रक्रिया का अवलोकन किया और स्पष्ट किया कि केवल निर्धारित मानक के चावल को ही स्वीकार किया जाएगा. उन्होंने राज्य खाद्य निगम के गोदामों में तीव्र गति से चावल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक (राज्य खाद्य निगम), प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पैक्स अध्यक्ष, राइस मिलर्स, सहायक प्रबंधक और गुणवत्ता नियंत्रक उपस्थित रहे.

डीएम ने खैरा प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

जमुई. डीएम अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को खैरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि इस दौरान डीएम ने प्रखंड में संचालित योजनाएं यथा आवास योजना, स्वच्छता योजना, नज़ारत, बाल विकास परियोजना से संबंधित योजना, पंचायती राज की योजना, मनरेगा योजना के बाबत विस्तार से जानकारी ली और प्रशासन आपके द्वार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अधिक-अधिक से लाभ जनता तक पहुंचाने हेतु निर्देश दिया गया. उन्होंने स्वास्थ्य,सांख्यिकी, शिक्षा आदि संबंधित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दी. कार्यालय भ्रमण के दौरान पंचायती राज, बाल विकास परियोजना कार्यालय, आरटीपीएस कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया और काम को गुणवत्ता के साथ करने के साथ-साथ साफ-सफ़ाई रखने का निर्देश दिया गया. इस दौरान एसडीओ अभय तिवारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बीडीओ, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा समेत सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version