जमुई. सदर विधायक श्रेयसी सिंह ने बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन से भेंट की है. इस दौरान उन्होंने जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रस्तावित इंटरसेप्शन एंड ड्रेनेज और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की जल्द-से-जल्द स्थापना और निर्माण कार्य का आरंभ कराने को लेकर आग्रह किया. मंत्री ने विधायक को इसका आश्वासन दिया. कहा कि जमुई नगर को जलजमाव और बेहतर अपशिष्ट जल प्रबंधन लिए प्रतिबद्ध अति आवश्यक एसटीपी योजना के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सभी बाधाओं को दूर करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरंभ होगा. भेंटवार्ता के दौरान जमुई नगर परिषद उपाध्यक्ष नीतीश साह और वार्ड संख्या-30 के वार्ड प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह उर्फ बबन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है