विभिन्न मामलों में सात आरोपितों की गिरफ्तारी

हाल के दिनों में पुलिस ने 65 मवेशियों को तस्करों के पास से छुड़ाया

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:54 PM

सिकंदरा. पुलिस ने हाल के दिनों में मवेशी तस्करों एवं चोरी के मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 65 मवेशी, चोरी की एक बाइक व चोरी के 19 सबमर्सिबल को जब्त किया है. वहीं इन घटनाओं में शामिल चार मवेशी तस्करों, एक बाइक चोर व सबमर्सिबल चोरी के दो आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. शनिवार को एसडीपीओ सतीश सुमन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने सबमर्सिबल चोरी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना में शामिल आरोपित सिकंदरा के सिमरतल्ला निवासी रवि कुमार तांती को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उसकी निशानदेही पर 19 सबमर्सिबल को भी बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी के सबमर्सिबल को खरीदने के आरोप में शेखपुरा जिला के चेवाड़ा से गुलरेज शाहिद को भी गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस ने कंटेनर व पिकअप से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 65 मवेशियों को भी जब्त कर लिया गया. इस दौरान पुलिस ने मवेशी तस्कर साहिबा आलम, राजू कुरैशी, आबिद कुरैशी, राहुल कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि सिकंदरा पुलिस के द्वारा बाइक चोरी के आरोप में भी एक व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा के समीप से एक बाइक की चोरी हुई थी. पुलिस ने चोरी की उक्त बाइक के साथ लछुआड़ थाना क्षेत्र के भुल्लो गांव निवासी सुरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर थानाध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version