सशस्त्र सीमा बल ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
सिमुलतला में आयोजन
सिमुलतला. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं वाहिनी की बी कंपनी ने शनिवार को सिमुलतला कैंप परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर के दौरान ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के साथ उन्हें दवा दी गयी. इसके साथ ही शिविर में पहुंचे ग्रामीणों को विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया. कंपनी कमांडर शिव शंकर कुमार ने बताया कि यह शिविर जमुई के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देश पर आयोजित किया गया था. शिविर में एसएसबी के कुशल चिकित्सक डॉ एचआर मेनन और उनकी टीम ने सैकड़ों ग्रामीणों का इलाज किया.
मरीजों को दी गयी दवा
डॉ मेनन ने बताया कि शिविर के दौरान उन्हें विभिन्न प्रकार के रोगियों की जांच करने का अवसर मिला, जिनमें कुछ गंभीर बीमारियों का पता भी चला. स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों को मुफ्त दवा भी दी गयी. विशेष रूप से वृद्ध नागरिकों को शिविर में सहायता प्रदान की गयी, और उन्हें स्वास्थ्य संबंधित जरूरी सलाह दी गयी. डॉ मेनन ने लोगों को मौसम में बदलाव के कारण होने वाली बीमारियों के प्रति सतर्क रहने के लिए भी सचेत किया. शिविर के दौरान एसएसबी के जवान भी सक्रिय रूप से मदद करते हुए नजर आये. जवानों ने शिविर में आये मरीजों को सहारा दिया और उन्हें इलाज के लिए उपयुक्त दिशा-निर्देश दिये. शिविर में एसएसबी की टीम ने न केवल चिकित्सा सेवा प्रदान कीं, बल्कि उन्हें पोषण और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व के बारे में भी बताया. कंपनी कमांडर शिव शंकर कुमार ने कहा कि एसएसबी हमेशा ऐसे सामाजिक कार्यों में भाग लेती है, ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधा मिल सके. यह हमारा उद्देश्य है कि हम अपनी उपस्थिति से समाज के कमजोर वर्ग को राहत प्रदान करें. उन्होंने कहा कि यह शिविर एसएसबी के द्वारा किये जा रहे विभिन्न समाज सेवा कार्यों का एक हिस्सा है, जिनका उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचाव और उपचार प्रदान करना है. ऐसे शिविरों से ग्रामीणों को समय पर चिकित्सा सहायता मिलती है और वे अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है