स्वास्थ्य व्यवस्था को सृदृढ़ करना मेरी प्राथमिकता

नव पदस्थापित सिविल सर्जन ने किया पदभार ग्रहण

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 9:47 PM
an image

जमुई. नये साल के पहले दिन बुधवार को नवपदस्थापित सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सैयद नौशाद अहमद से पदभार ग्रहण किया. इसके उपरांत मीडिया कर्मियों से रु-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा चलायी जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल समेत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाना भी प्राथमिकता में हैं. इसके उपरांत उन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति कार्यालय, सदर पीएचसी, डीएस कार्यालय सहित पूरे अस्पताल परिसर का घूम-घूमकर जायजा लिया. मौके पर डीपीएम पवन कुमार, अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, डॉ शमीम अख्तर, विनय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version