उप स्वास्थ्य केंद्र में लटका रहता है ताला, ग्रामीणों में आक्रोश
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तरी पहाड़पुर से लोगों को नहीं मिल पा रही सुविधा
गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के कुंधुर पंचायत तरी पहाड़पुर गांव में खोला गया उप स्वास्थ्य केंद्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है. इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अक्सर ताला ही लटका रहता है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. सागर पासवान, मनोज पासवान, बंटी पासवान, राजेश यादव, महेश मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण बताते हैं कि उप स्वास्थ्य केंद्र के खुलने से लोगों को लगने लगा था कि प्राथमिक इलाज को लेकर हमें अब अन्यत्र नहीं जाना पडेगा, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. इस उप स्वास्थ्य केंद्र पर अक्सर ताला ही लटका रहता है,
कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर एएनएम की ड्यूटी लगायी गयी है. अगर इसके बाद भी वह नियमित रूप से वहां नहीं पहुंचती हैं, तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है