बरहट. सूबे के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षा का माहौल बदलने लगा है. आज के समय में कई ऐसे शिक्षक-शिक्षिका हैं जो बच्चों को अलग अंदाज में पढ़ाते हैं. इस कारण बच्चे भी उनके पढ़ाने की शैली के कायल हो रहे हैं. एक शिक्षक की भूमिका चुनौती पूर्ण होने के साथ महत्वपूर्ण भी होती है. सही ज्ञान को सही तरीके से प्रदान करना उनकी जिम्मेदारी है. सटीक तकनीक के माध्यम से अपने छात्रों को प्रेरित करने में वे सक्षम होते हैं. इसकी बदौलत बच्चे एक सुनहरे भविष्य काे आकर देते हैं. कुछ इसी तरह का उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं बरहट प्रखंड स्थित कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर में पदस्थापित विज्ञान व गणित विषय की शिक्षिका शोभा सिंह के पढ़ाने के अंदाज से बच्चे काफी उत्साहित हैं. इस कारण उनके पढ़ाये गये बच्चे जिले से लेकर अंतर राज्य में भी मुकाम हासिल कर रहे हैं. उनके पढ़ाने के अंदाज से बच्चे काफी प्रभावित होते हैं और उनकी क्लास को एटेंड करने को लेकर उत्साहित रहते हैं. शिक्षिका शोभा सिंह विज्ञान विषय में खुद का प्रोजेक्ट तैयार कर बच्चों को शिक्षा दे रही हैं. उनके अनोखे अंदाज में बच्चों को पढ़ाने की शैली को लेकर राज्य सरकार के द्वारा सम्मानित भी किया गया है.
व्हाट्सप्प ग्रुप बना कर भी बच्चों को शिक्षित करने का कर रहीं प्रयास
शिक्षिका शोभा सिंह का क्लास खत्म हो जाने के बाद बच्चे अपने-अपने घर चले जाते हैं. इसके बाद शोभा सिंह व्हाट्सएप ग्रुप से पढ़ाती हैं. कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के लिए अलग-अलग ग्रुप बना कर विज्ञान और गणित विषय में जानकारी देती हैं. बच्चों के अभिभावकों को भी मोटिवेट करती हैं. इस कारण उनके क्लास में बच्चों की संख्या अच्छी खासी रहती है.
कहते हैं स्कूल के बच्चे
कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर में पढ़ाई कर रहे पीयूष कुमार , मयंक कुमार, प्रियांशु कुमार, अंकुश कुमार, शारदा कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने बताया कि शोभा मेम के पढ़ाने का तरीका काफी आसान व रुचिकर है. उनके अनोखे ट्रिक से बड़ी आसानी से पढ़ाई समझ में आ जाती है. इस कारण उनकी क्लास में बहुत आनंद आता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है