पछुआ हवा ने ठिठुराया, घरों में दुबके लोग
जिले में दो दिनों से शीतलहर का बढ़ा प्रकोप
जमुई. मौसम में अचानक आये बदलाव के साथ जिले में शीतलहर का प्रकोप बढ़ा गया है. जिलेभर में ठंड के चलते लोगों का हाल बेहाल है. 10 किलोमीटर की रफ्तार से रुक-रुककर चल रही पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. गुरुवार को जिले का अधिकतम पारा 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज, जबकि न्यूनतम पारा 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दो दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ने से लोग सुबह काफी विलंब तक अपने-अपने घरों में दुबके रहते हैं. कोई रूम हीटर का सहारा ले रहे हैं तो कोई अलाव के सहारे ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. इस ठंड ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी है. बुधवार से ही जिले में भीषण ठंड का प्रकोप जारी है गुरुवार को लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आये, बेहद जरूरी काम से ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. हालांकि धूप निकली, लेकिन भी ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल पायी. कंपकपाती ठंड में भी प्रशासन की ओर से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में मायूसी दिखी. खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल परिसर समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठंड से बचने के लिए परेशान नजर आये. कोई चाय की दुकानों पर तो कोई दूसरे जगहों पर अलाव की उम्मीद में इधर-उधर भटकते नजर आये. इधर मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की आशंका है, इससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.
किसानों के लिए चार सलाह
गेहूं की फसल की जरूरत के अनुसार करें सिंचाई
पशुओं को खासकर दुधारू पशुओं को सर्दी व ठंडी हवा से बचाएंधान को नमी से बचाने के लिए एयर टाइट कंटेनर में करें भंडारण
आलू की फसल में मिट्टी चढ़ाने के बाद नमी के लिए करें सिंचाईजिले में छह दिनों का संभावित अधिकतम व न्यूनतम तापमान
शुक्रवार – 20 डिग्री सेल्सियस 11डिग्री सेल्सियसशनिवार – 22 डिग्री सेल्सियस 12डिग्री सेल्सियस
रविवार – 19 डिग्री सेल्सियस 11डिग्री सेल्सियससोमवार – 18 डिग्री सेल्सियस 7 डिग्री सेल्सियस
मंगलवार – 16 डिग्री सेल्सियस 05 डिग्री सेल्सियसबुधवार – 16 डिग्री सेल्सियस 04 डिग्री सेल्सियस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है