बरहट. चोरों ने मलयपुर थाना क्षेत्र में जावातरी गांव स्थित एक घर में शुक्रवार की रात सेंधमारी कर पचास हजार नकद समेत अन्य सामान की चोरी ली. गृहस्वामी यमुना यादव की पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि घटना की जानकारी हमलोगों को शनिवार सुबह सो कर उठने के बाद मिली. चोर घर के पीछे की खिड़की काट अंदर आये और आलमारी व बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपये नकद, जेवरात समेत सारा समान लेकर फरार हो गये. चोर लगभग डेढ़ लाख रुपये का सामान लेकर फरार हुए हैं. उन्होंने बताया कि घर के पुरुष सदस्य बाहर काम करते हैं. मेरा बेटा घर बनाने के लिए 50 हजार नकद लेकर आया था, जो घर के आलमारी में रखा हुआ था. करीब एक साल पहले बेटे की शादी की थी, उस दौरान जो समान मिला था वह भी चोरी हो गया. मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस पीड़ित के घर पहुंची व छानबीन की है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने अबतक आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है