बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार
रात्रि गश्ती के दौरान कार्रवाई
गिद्धौर. गिद्धौर पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान लाॅर्ड मिंटो टॉवर के समीप से अवैध बालू ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि इसे लेकर सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मिंटो टावर के समीप पहुंची थी. पुलिस के पहुंचते ही चालक वाहन लेकर तेजी से भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने पीछा किया, तो चालक ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा कर भाग गया. पुलिस ब्लू रंग के पावर ट्रैक कंपनी के बीआर 46 जी 9334 नंबर की ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. जब्त वाहन को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरा वाहन रतनपुर श्मशान घाट के निकट से जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गश्ती कर रहे पुलिस दल को देखकर चालक ट्रैक्टर लेकर तेजी से भागने का प्रयास करने लगा. इस क्रम में ट्रैक्टर का टेलर पलट गया. और चालक ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया. पुलिस बीआर 46 जीए 0502 नंबर की महिंद्रा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है