विस चुनाव की तैयारी में लग जाएं कार्यकर्ता

जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी व संगठन मजबूती पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:15 PM

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित शिल्पा विवाह भवन में शनिवार को जमुई प्रखंड जदयू व जमुई नगर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप से जदयू के जमुई विधानसभा के प्रभारी अवधेश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता अपनी कमर कस लें और चुनाव की तैयारी में लग जाएं, अपने अपने बूथ पर सभी लोगों को जागरूक करें. इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष ने पार्टी संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने आगामी 7 दिसंबर को जमुई में होनेवाली जदयू कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में सभी साथियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का संदेश दिया.

कार्यकर्ता किसी भी दल में नींव के समान

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जमुई विधानसभा प्रभारी अवधेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विकास चारों ओर अपने आप दिख रहा है. बस जरूरत है हम कार्यकर्ताओं को उन्हें जागरूक करने की. जिला प्रभारी ने भी बूथ कमेटी के गठन पर जोर देते हुए कहा कि कार्यकर्ता किसी भी दल में नींव के समान होते हैं. कार्यकर्ताओं की एकजुटता के बिना कोई काम सफल नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि पहले बिहार हर क्षेत्र में कमजोर था, पर नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिजली, सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल, अस्पताल बन जाने से लोग आत्मनिर्भर हो गये हैं. पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने गांव के विकास में पूरी शक्ति लगा दी है. इस कार्य में वे सफल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत अध्यक्ष एवं सभी कार्यकर्ता संगठन शक्ति को मजबूती प्रदान करने में एकजुट हो जाएं. उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को बताने की जरूरत है कि कैसे माननीय मुख्यमंत्री ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकसित बिहार में परिवर्तन किया है. सम्मेलन की अध्यक्षता जमुई प्रखंड जदयू अध्यक्ष जमील अहमद एवं नगर अध्यक्ष पवन साह ने की.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर जमुई प्रखंड प्रभारी जयनंदन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्णवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष स्नेहलता देवी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज मंटू, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव महेंद्र बर्नवाल, ,शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीतीश कुमार, सुजीत कुमार मेहता, मुश्ताक मियां,मुजफ्फर खान, सिंटू सिंह अरुण कुमार सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version