नशाखुरानी गिरोह का शिकार बना युवक

रेल पुलिस ने हावड़ा-मोकामा ट्रेन से युवक को जमुई रेलवे स्टेशन पर उतार कर पहुंचाया अस्पताल

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:10 PM
an image

जमुई. नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने हावड़ा मोकामा ट्रेन में एक युवक को अपना शिकार बना कर उससे मोबाइल, नकद समेत अन्य सामान लूट लिया. युवक को बेहोशी की हालत में शनिवार को रेल पुलिस ने जमुई रेलवे स्टेशन पर उतारा और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के झटहवा गांव निवासी ठाकुर यादव के पुत्र सुनील यादव के रूप में हुई है. लगभग तीन घंटे के बाद जब युवक को होश आया, तो युवक ने बताया कि मैं कोलकाता में रहकर ट्रक चला कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं. शुक्रवार की शाम हावड़ा स्टेशन से हावड़ा मोकामा ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान सहयोगी रेल यात्रियों ने खजूर खाने के लिए दिया. खजूर खाने के बाद मैं बेहोश हो गया. इसके बाद मेरा मोबाइल, नकद व अन्य सभी सामान गायब है. रेल पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और युवक को घर लेकर चले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version