वन विभाग की हाजत में युवक की मौत, सड़क जाम
परिजनों ने लगाया मारपीट से मौत होने का आरोप
लक्ष्मीपुर. प्रखंड क्षेत्र के कोहबरवा वन विभाग ऑफिस स्थित हाजत में शनिवार को एक युवक की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गयी. मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पिड़रौन पंचायत के हरलावा गांव निवासी संपत्ति यादव का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार यादव है. नीतीश की मौत कैसे हुई, इसे लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. वन विभाग के कर्मियों का कहना है कि अचानक नीतीश ने खुदकुशी कर ली, जबकि उसके परिजनों का कहना है कि नीतीश की मौत मारपीट करने से हुई है. मामले की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार वन विभाग के हाजत पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गये.
शुक्रवार देर रात हुई थी गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात मोहनपुर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान नीतीश कुमार को एक मैजिक वाहन से लकड़ी ले जाने के क्रम में कोहबरवा झाझा मुख्य मार्ग पर लरूंबा मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया था. इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर शनिवार सुबह करीब नौ बजे पहुंचे वनपाल कुमोद कुमार उसे मोहनपुर थाने से लेकर वन परिसर कोहबरवा पहुंचे और इसके बाद उसे वन विभाग की हाजत में बंद कर दिया गया था. करीब दो घंटे के बाद उसकी मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन थाना में उपस्थित थे. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया में जुटी थी.
नीतीश की मौत से आक्रोशित लोगों ने कोहबरबा मोड़ के समीप मुख्य मार्ग को किया जाम
वन विभाग की हाजत में युवक नीतीश की मौत की खबर सुनते ही लोग आक्रोशित हो गये. वन विभाग ऑफिस के सामने हंगामा करते हुए जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग को कोहबरवा मोड़ के पास जमा कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहन की कतार लग गयी. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों का कहना था कि मारपीट करने से ही नीतीश की मौत हुई है. इसकी जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई की जाये. सूचना पाकर पहुंची लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ प्रमुख प्रतिनिधि गुलाबी यादव, पिडरौन मुखिया उपेंद्र यादव, पूर्व मुखिया टुन्नी यादव समेत अन्य लोगों ने समझा-बुझाकर जाम खत्म करवाया. सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी और कोई दोषी पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.
कोट
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला को खुलासा हो सकता है. पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से छानबीन कर रही है.
सतीश सुमन,
एसडीपीओ———————–
जंगली लकड़ी के साथ नीतीश की गिरफ्तारी को लेकर मोहनपुर थाना से सूचना दी गयी थी. इसके बाद लक्ष्मीपुर वनपाल कुमोद कुमार को थाने भेजा गया था. मैं विभागीय कार्य से ही खगड़पुर गया था. वनपाल कुमाेद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक को हाजत में रखा गया है. इसके कुछ देर बाद ही सूचना दी गयी कि हाजत में रहे युवक ने खुदकुशी कर ली है. तभी इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी.चरित्तर चौधरी,
रेंजर, मलयपुर वन क्षेत्रडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है