Bihar News: जमुई पुलिस का जंगली इलाके में छापेमारी अभियान, रेडियो सेट, नक्सल पोशाक व साहित्य बरामद
जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन, सीआरपीएफ 215 बटालियन कमांडेंट के पर्यवेक्षण में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, नक्सल रोधी अभियान द्वारा बरहट थाना क्षेत्र के जमुनिया, कुमरतरी के जंगली इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया.
जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन, सीआरपीएफ 215 बटालियन कमांडेंट के पर्यवेक्षण में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, नक्सल रोधी अभियान द्वारा बरहट थाना क्षेत्र के जमुनिया, कुमरतरी के जंगली इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में 215 बटालियन ई 215, बटालियन जी 215, एसटीएफ लक्ष्मीपुर शामिल था.
जंगली इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया
इसे लेकर जानकारी देते हुए एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा संयुक्त बी लेवल अभियान के तहत बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा, गुरमहा, जमुनियाटांड़, कुमारतरी के जंगली इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. इसी दौरान सुरक्षाबलों के द्वारा हाइड आउट का खुलासा हुआ. जिसे सर्च करने पर पाया गया कि दो स्टील के बड़े बॉक्स में भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा छिपाकर रखे गये मैगजीन, नक्सल पोशाक, मेडिसिन, दैनिक उपयोग की सामग्री, नक्सल साहित्य आदि की बरामदगी हुई.
काफी मात्रा में जीवन रक्षक दवाई बरामद हुई
बताया गया कि बरामद किये गये सामानों में इंसास राइफल मैगजीन 8 पीस, एसएलआर राइफल का सीलिंग 22पीस, राइफल सफाई करने का सामान, मैगजीन पोज, चितकबरा टोपी, नक्सलवादी मोबाइल चार्जर, मोबाइल एयरफोन, रेडियो सेट, लाल कपड़ा गर्म स्वेटर, काफी मात्रा में दवाई जिसमें बेटाडिन लोशन 47 पीस, डिटॉल 33 पीस, सावलोन लिक्विड 09 पीस व काफी मात्रा में जीवन रक्षक दवाई बरामद हुई.
Also Read: Bihar News: 12 दिन से बंद पड़ा है बौंसी का मंदार पर्वत रोपवे, सैलानियों में निराशा
नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गये हैं
इसके साथ ही नक्सल साहित्य व शीर्ष माओवादी नेता प्रवेश दा बालेश्वर कोड़ा अर्जुन कोड़ा के हस्तलिखित दस्तावेज बरामद हुआ जिससे महा संगठन के बारे में हम जानकारी हासिल किया जा सकता है. इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे गए सामानों से ऐसा प्रतीत होता है कि भविष्य में नक्सल संगठन के द्वारा कुछ बड़ी घटना का अंजाम देने के लिए तैयारी कर रहे थे. 215 बटालियन सीआरपीएफ व पुलिस के द्वारा लगातार नक्सल रोधी अभियान के दौरान काफी सफलता हासिल किया जा रहा है जिससे बौखलाए नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गये हैं.