Jamui News : मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह की जीत सुनिश्चित : पंकज सिंह

कहा, वर्ष 2005 से पहले की स्थिति को आज भी लोग करते हैं याद

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 8:02 PM

जमुई. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी की जीत रिकॉर्ड बहुमत से होगी. एनडीए नेता व कार्यकर्ता एकजुट हैं और अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. उक्त बातें पूर्व जिलाध्यक्ष सह झाझा विधायक प्रतिनिधि पंकज सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर विधायक दामोदर रावत भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. जमुई जिला के एनडीए के नेता व कार्यकर्ता शुक्रवार को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिए कूच करेंगे और एक-एक मतदाता से मिलकर एनडीए प्रत्याशी को आशीर्वाद देने की अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं पूरे देश में एनडीए की लहर चल रही है. कोई भी विरोधी सामने टिक नहीं पायेंगे. उन्होंने पूर्व की सामाजिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि वर्ष 2005 से पहले बिहार की स्थिति क्या थी, यह सभी लोग जानते हैं. नीतीश कुमार ने बिहार को बसाने का काम किया है. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार राव उर्फ टुनटुन रावत, सदर प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार सिंह, एनडीए नेता निरंजन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

भाजपा नेत्री ने अग्निपीड़ित के घर पहुंच मदद का दिया आश्वासन

चकाई.

जिला भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अधिवक्ता साधना सिंह गुरुवार को अग्निपीड़ित भाजपा नेता सह पूर्व मंडल अध्यक्ष चकाई शालीग्राम पांडेय के आवास पर पहुंचीं. उनसे मुलाकात कर घटना की जानकारी ली व हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आपका घर जलने के बारे में जानकर काफी दुःख हुआ. इस दुःख कि घड़ी में पूरा भाजपा परिवार आपके साथ है. इसके लिए जो भी संभव होगा मदद करूंगी. मालूम हो कि बीते 26 अप्रैल घर में शॉट सर्किट से अचानक आग लग जाने से घर सहित लगभग 3 लाख से अधिक कि संपत्ति जल गयी थी. मौके पर समाजसेवी अनवर शहजाद, पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता एतेहाद अनवर, कन्हैया सिंह, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version