ट्रेन की हॉर्न बजने के बावजूद सोते रहे जीआरपी और यात्री आपस में उलझते रहे

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है, लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 9:08 PM

बरहट. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमुई रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा रहा है, लेकिन जमुई रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे ही है. खासकर रात्रि में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यहां कोई व्यवस्था नहीं दिखती है. सोमवार की रात यात्रियों के लिए बनाये गये हेल्प डेस्क काउंटर सुनसान था. स्टेशन पर स्थित थाने में जीआरपी सोये हुए थे. रात करीब 12:00 बजे राजेंद्र नगर हाबड़ा एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी हुई. ट्रेन रुकते ही चढ़ने-उतरने को लेकर यात्रियों में आपा-धापी मची थी. इसी दौरान दो यात्रियों में विवाद हो गया और लोग हल्ला करने लगे. स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तभी अन्य रेल यात्रियों के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हो सका.

शराब तस्करी के लिए ट्रेन का करते हैं उपयोग

बंगाल व झारखंड से आने वाली ट्रेनें शराब तस्करों का सशक्त माध्यम है. ट्रेनों में कई बार विदेशी शराब के साथ कई तस्करों की गिरफ्तारी की गयी है. सूत्रों की मानें तो रात में बंगाल-झारखंड की ओर से आने वाली ट्रेनों से ही शराब तस्करों तस्करी करते हैं और स्टेशन पर पुलिस की सक्रियता नहीं रहने से तस्कर आराम से निकल जाते हैं.

कहते हैं रेल डीएसपी

किऊल रेल डीएसपी एजाज आफिज मणि ने बताया कि ऑन ड्यूटी अगर कोई पुलिस कर्मी सोते हैं तो यह गलत बात है. इस संबंध में जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version