Jamui Road Accident: बिहार के जमुई जिला में झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर शाम नरगंजो के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. झाझा के सतीघाट गांव के करीब 30-40 युवक पिकनिक मनाने के लिए नरगंजो स्थित चिड़िया पहाड़ गए थे. पिकनिक के बाद लौटते समय कुछ लोग डीजे लदे पिकअप वैन पर सवार होकर नाचते-झूमते वापस आ रहे थे. इसी दौरान नरगंजो के पास वाहन अनियंत्रित होकर 15 फीट गहरे गड्ढे में पलट गया.
मृतकों की पहचान
घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को झाझा रेफरल अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सक डॉ. सादाब अहमद ने चार युवकों को मृत घोषित किया. मृतकों में 20 वर्षीय मोहम्मद चांद, 30 वर्षीय मोहम्मद किताबउल, मोहम्मद अरमान और 12 वर्षीय मोहम्मद तबरेज शामिल हैं. वहीं, बालियाडीह-टहवा गांव के निवासी मोहम्मद हसनैन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर किया गया.
ये भी पढ़े: जनाजे में जा रही ऑटो को मिनी ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, पांच घायल
गांव में शोक का माहौल
हादसे की खबर सुनते ही मृतकों के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण रेफरल अस्पताल पहुंच गए. परिजनों के विलाप और आंसुओं ने पूरे अस्पताल परिसर को गमगीन कर दिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह और पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.