जमुई की टीम बनी सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट की चैंपियन

जिलेवासियों में हर्ष, मिल रही बधाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:58 PM

जमुई. राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर- 15 बालक प्रतियोगिता में जमुई की टीम ने फाइनल मुकाबले में पूर्णिया को 3-1 से हरा चैम्पियन बन इतिहास रच दिया है. जमुई की टीम के राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में चैम्पियन बनने पर जिलेवासियों में हर्ष व्याप्त है. बताते चलें कि भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 अंडर-15 बालक प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जमुई और पूर्णिया के टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबला में जबरदस्त खेल का प्रर्दशन किया. निर्धारित समय में दोनों टीम एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी. इसके उपरांत मैच का निर्णय ट्राई ब्रेकर से हुआ. इसमें जमुई की टीम 3-1 से मैच जीतकर चैम्पियन बनी. इसके साथ ही जमुई टीम के विक्रम हासदा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया. विजेता टीम में नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मुहल्ला स्थित आवासीय नेहरू पब्लिक स्कूल के बच्चे हैं, जो शहर के रेड हिट फुटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. अकादमी के कोच अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट एक स्कूली टूर्नामेंट है, जिसमें स्कूल की टीम ही शामिल हो सकती है. यह जूनियर वर्ग के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म है. उन्होंने बताया कि जमुई की टीम सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बेंगलुरु जायेगी. टीम की सफलता पर अकादमी के रोहित कुमार और नीतीश कुमार सहित आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिका तथा जिले बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version