19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में जमुई टीम रही अव्वल

भारत विकास परिषद द्वारा गया जिला स्थित सीजुआर भवन में आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में जमुई की छात्रा की सफलता से सभी छात्रों में खुशी है.

जमुई. भारत विकास परिषद द्वारा गया जिला स्थित सीजुआर भवन में आयोजित प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में जमुई की छात्रा की सफलता से सभी छात्रों में खुशी है. जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में राज्य भर के कुल 17 टीमों ने भाग लिया. जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिन्हा, सचिव शंभू कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद की संपूर्ण भारत वर्ष में रहे 1600 से अधिक शाखाओं के द्वारा पांच सूत्री संकल्प यथा सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा समर्पण को लेकर अनवरत कार्य की जा रही है. इसकी संस्कार कार्यक्रम के तहत बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाने, क्षेत्रीय गीत को जानने व प्यार करने के निहित किया गया है. भारत विकास परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष संपूर्ण देश में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित की जाती है जिसमें देश के लाखों बच्चे भाग लेते हैं. जमुई की टीम में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर की छात्रा अंकिता राय, अंकिता सिंह, एलियन हेंब्रम, श्वेता कुमारी, हर्षिता प्रकाश, साक्षी कुमारी, आराध्या रानी, तृप्ति सिंह, सोनी यादव, रिचा कुमारी, रितिका पांडेय शामिल थी. जमुई टीम की छात्रा ने कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय गीत में छठ मां की गीत की प्रस्तुति और भाव भंगिमा से दर्शकों का मन मोह ली और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की. जिससे छात्र वर्ग में खुशी की लहर है. इन छात्रा को सफल बनाने में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की सचिव कुसुम सिन्हा, शारीरिक प्रशिक्षक अनिल सिन्हा, संगीत शिक्षक राकेश मिश्रा, संजय पांडेय, तबला वादक चंदन कुमार के साथ अन्य महिला शिक्षिका ने सराहनीय योगदान दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें