जमुई के लाल को गूगल में मिली नौकरी, परिजनों में हर्ष
जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ीखांड गांव के रहने वाले हरिओम कुमार के पुत्र पुष्पेंद्र कुमार को गूगल में नौकरी मिली है.
जमुई. जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के बूढ़ीखांड गांव के रहने वाले हरिओम कुमार के पुत्र पुष्पेंद्र कुमार को गूगल में नौकरी मिली है. गूगल ने 40 लाख के पैकेज के साथ इस युवक को डाटा साइंटिस्ट के रूप में हायर किया है. वर्तमान में हरिओम और उनका पूरा परिवार झारखंड राज्य के देवघर में रहता है. पुष्पेंद्र ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई भी जसीडीह में ही की और इसके बाद वर्ष 2018 में उन्होंने इंटरमीडिएट किया. हरिओम ने आईआईटी-जेईई की परीक्षा दी तथा उनका चयन आईआईटी खड़गपुर में किया गया. पुष्पेंद्र वही से अपनी पढ़ाई लिखाई कर रहे थे. इसी बीच उनकी पढ़ाई के अंतिम वर्ष गूगल ने आईआईटी खड़गपुर में प्लेसमेंट के लिए कैंप किया था. पुष्पेंद्र के माता-पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने में काफी मेधावी है तथा प्रतिदिन 16 से 18 घंटे पढ़ाई करता है. गौरतलब है कि इससे पहले जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के ही रहने वाले अभिषेक कुमार का चयन गूगल में किया गया था. अभिषेक इससे पहले जर्मनी में अमेजॉन में काम करते थे, जहां से गूगल ने सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में दो करोड़ सालाना पैकेज पर अभिषेक का चयन किया था. जिसके बाद अब झाझा के ही पुष्पेंद्र का चयन गूगल में डाटा साइंटिस्ट के रूप में किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है