18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के दौरे से राजनीतिक पटल पर होती रही जमुई की चर्चा

15 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री पहली बार किसी राजनीतिक कार्यक्रम से इतर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जमुई पहुंचे थे. इस दौरान पूरे देश भर के राजनीतिक पटल पर जमुई की खूब चर्चा हुई.

जमुई. साल 2024 का आज अंतिम दिन है. कल यानी बुधवार को एक जनवरी ग्रिगेरियन कलैंडर 2025 का आगमन हो जायेगा. लेकिन साल 2024 जाते-जाते जिले भर के लोगों को कुछ खट्टी-मीठी यादें दे गया. खास कर जमुई जिले के लिए साल 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम रहा. इस साल पीएम मोदी ने जमुई का दो बार दौरा किया. इस वर्ष वे चार अप्रैल को जमुई आये. यह उनका जमुई का दूसरा दौरा था. इससे पहले वे 2019 में जमुई आ चुके थे. इस दौरान उन्होंने जमुई में एक चुनावी सभा को संबोधित किया था और इसके बाद 15 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री पहली बार किसी राजनीतिक कार्यक्रम से इतर एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जमुई पहुंचे थे. इस दौरान पूरे देश भर के राजनीतिक पटल पर जमुई की खूब चर्चा हुई.

जमुई में हुआ था बिरसा मुंडा की जयंती का आयोजन

15 नवंबर 2024 को जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की गयी थी. केंद्र सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्रालय के की ओर से जमुई में यह राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने जमुई पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देश भर के जनजातियों के लिए कई घोषणाएं भी की थीं. पीएम के इन दो दौरों ने इस साल को काफी यादगार बना दिया. पहली बार ऐसा हुआ जब एक साल में दो बार किसी प्रधानमंत्री का जमुई में आगमन हुआ हो.

नागी पक्षी आश्रयणी को रामसर साइट में शामिल

इसके साथ ही साल 2024 जमुई जिले के लिए कई मायनों में और महत्वपूर्ण रहा. जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने इस वर्ष आयोजित हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से हिस्सा लिया और ऐसा करने वाली वह पहली बिहारी बन गयी थी. हालांकि इस प्रतियोगिता में उनसे पदक की उम्मीदें थी. परंतु श्रेयसी के ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने के बाद जमुई की खूब चर्चा हुई थी. इसी साल जमुई जिले के नागी पक्षी आश्रयणी को रामसर साइट में शामिल किया गया. इसके अलावा जमुई जिले को 2024 में कई बड़ी सौगातें भी मिली. इसमें सबसे बड़ी सौगात जमुई जिला मुख्यालय में करीब 90 करोड़ की लागत से बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सौगात मिली थी. इससे जमुई शहर में बारिश के दिनों में होने वाले जल जमाव से निजात पाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel