जन कल्याण रथ यात्रा का हुआ समापन
उत्तर वाहिनी गंगा में जल भरकर शुक्रवार के दिन पटेश नाथ शिवमंदिर में शिव लिंग पर जलाभिषेक किया.
लक्ष्मीपुर. आगामी माघी पूर्णिया के दिन हर साल की भाती इस साल भी जन कल्याण रथ यात्रा का आयोजन किया गया जो शुक्रवार को बाबा पटेश्वर नाथ धाम पहुंचकर सम्पन्न हुआ. रथ यात्रा का आयोजन बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बाबा पटेश्वर नाथ धाम जन कल्याण रथ यात्रा संस्थान सोनदीपी के द्वारा किया गया. रथ यात्रा आगामी 12 फरवरी माघी पूर्णिया को प्रखंड अंतर्गत काला पंचायत के पटेशनाथ शिवमंदिर से शुरू हो कर सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ नाथ घाट पहुंची. वहां उत्तर वाहिनी गंगा में जल भरकर शुक्रवार के दिन पटेश नाथ शिवमंदिर में शिव लिंग पर जलाभिषेक किया. रथयात्रा के साथ श्रद्धालु रामधुन तथा हरिकीर्तन के साथ ज्योति जलाते हुए पैदल गए. फिर रामधुन तथा हरिकीर्तन करते हुए पैदल बाबा पटेश्वर नाथ धाम पहुंचे. उक्त जानकारी देते हुए जन कल्याण रथ यात्रा संस्थान के अध्यक्ष शालिग्राम यादव ने कहा कि रथ यात्रा के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु कि शामिल होकर यात्रा को सफल बनाया. साथ ही अनुशासन का भी पालन किया गया. रथ यात्रा के सहयोग के लिए समाज सेवी सह हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज साह, समाज सेवी सह प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गुलाबी यादव, निरंजन मंडल, पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, काला मुखिया रणधीर यादव, पीडरौन मुखिया उपेंद्र यादव, पूर्व मुखिया प्रदीप यादव उर्फ टुन्नी यादव, ककनचौर मुखिया सुलेखा देवी आदि का काफी सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है