जन सुराज कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को जन सुराज जिला इकाई के द्वारा कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
जमुई. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी के विरोध में मंगलवार को जन सुराज जिला इकाई के द्वारा कचहरी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर धरना दिया और प्रशांत किशोर के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर हवन पूजन भी किया. पुतला दहन कर रहे जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश की सरकार संवेदहीन हो गई है. इस कड़ाके की ठंड में प्रदर्शन कर रहे नौजवानों पर लाठी बरसाया जा रहा है. आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है