चंद्रमंडीह में जन सुराज पार्टी की बैठक आयोजित, समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

पार्टी और संगठन के माध्यम से चकाई प्रखंड की समस्या एवं जनता की मांग पर विचार कर उसे अविलंब पूरा करना है

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 6:25 PM

चकाई. स्थानीय समस्यों को लेकर एवं संगठन की मजबूती को लेकर प्रखंड के चंद्रमडीह गांव में शुक्रवार को जनसुराज पार्टी की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के नेता डॉ धर्मेंद्र सिन्हा ने की. वहीं बैठक में पार्टी के महासचिव जमादार सिंह, अध्यक्ष धर्मदेव यादव, पार्टी विचार मंच के अध्यक्ष अशोक सिन्हा के अलावे पटना से आये कई नेता मौजूद थे. इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र सिन्हा ने कहा कि पार्टी और संगठन के माध्यम से चकाई प्रखंड की समस्या एवं जनता की मांग पर विचार कर उसे अविलंब पूरा करना है. यहां की ज्वलंत समस्या चकाई को अनुमंडल बनाना, रेलवे लाइन से जोड़ना, मेट्रिक से स्नातक तक की परीक्षा के लिए चकाई में ही होम सेंटर की व्यवस्था होना, इंजिनियरिंग कॉलेज, बदुवा डेम का पुनरनिर्माण होना सहित चकाई क्षेत्र का समग्र विकास की मांग को सरकार से आग्रह कर पूरा करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है. अगर सरकार मांग पर ध्यान नही देती तो पार्टी आंदोलन के लिए तैयार है. वहीं महासचिव ने कहा कि आजादी हमें एक साथ मिला मगर विकास के मामले में बिहार आज भी पिछड़ा है. इसका मूल कारण है अयोग्य नेताओं का चयन एवं सत्ता में भागीदारी जो हमारी समस्याओं पर ध्यान नही देते हैं. वहीं विचार मंच के जिलाध्यक्ष अशोक सिन्हा ने कहा विचार से ही जन आंदोलन शुरू होती है जिससे हम सभी क्षेत्र एवं राज्य की बदहाली को बदल सकते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार मुहैया हो सके जिससे बिहार एक विकसित राज्य बन सके. इनके अलावे भी कई नेताओं ने बैठक को सम्बोधित किया. मौके पर जिला वाहिनी प्रमुख रोहित वर्मा, किसान अध्यक्ष राधे साह, चंद्र शेखर सिन्हा, दिवाकर राय, अशोक यादव, उपेंद्र पासवान, प्रमोद यादव, विकास राम, राहुल सिंह, मनोज पांडेय सहित सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किया. मंच संचालन रंजीत कुशवाहा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version