Loading election data...

सिकंदरा में जनसुराज के अभियान कैंप का हुआ शुभारंभ

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनराज सिंह महाविद्यालय पिरहिंडा के मैदान में मंगलवार को जन सुराज अभियान कैंप का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:09 PM

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनराज सिंह महाविद्यालय पिरहिंडा के मैदान में मंगलवार को जन सुराज अभियान कैंप का शुभारंभ किया गया. अभियान कैंप का उद्घाटन पूर्व जिप अध्यक्ष मो. इरफान, झाझा से जिला परिषद सदस्य धर्मदेव यादव, अमुई से जिप सदस्य अनिल साह व समाजसेवी उत्तम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर कैंप इंचार्ज अमित राही ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के हर जिले में जन सुराज कैंप का शुभारंभ किया जाएगा. फिलहाल 20 जिलों में कैंप का शुभारंभ किया जा चुका है. इस कैंप में जन सुराज वाहिनी के सदस्य को 3 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके साथ सिकंदरा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभा कर लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जन सुराज पहली पार्टी होगी जो अपने एक करोड़ सदस्यों के साथ घोषित की जाएगी. इसी को लेकर जमुई जिले के धनराज सिंह महाविद्यालय मैदान में कैंप का शुभारंभ किया गया है. वही पिरहिंडा निवासी उत्तम सिंह ने कहा कि जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के आदेशानुसार हम लोगों ने जमुई जिले में किलाबंदी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में हम लोग जमकर पूरी ताकत से आएंगे. सही सोच के साथ सही उम्मीदवार को जनता के बीच लाया जाएगा. इस दौरान मौके पर झाझा से जिला परिषद प्रतिनिधि धर्मदेव यादव, अनवर इकबाल, जमुई जिले के मुखिया संघ के अध्यक्ष जमादार सिंह, उत्तम सिंह, महेश्वर पासवान, प्रकाश कुमार सिन्हा, रामवृक्ष महतो, महादेव मांझी,विजय मिश्रा, मोहम्मद हासिम, अमुल सिंह, अनिल चन्द्र, सहित जन सुराज वाहिनी के अमित राही, राकेश कुमार यादव, मनीष कुमार, अतुल कुमार, मोहन कुमार, कुंदन कुमार, सूर्या कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version