13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू ने चलाया सदस्यता अभियान

चकाई सर्किट हाउस में शुक्रवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर दास की देखरेख में जदयू कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

चकाई. चकाई सर्किट हाउस में शुक्रवार को जदयू जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर दास की देखरेख में जदयू कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद शिरकत कर रहे थे. विभिन्न दलों और नेताओ के एक दर्जन समर्थकों ने इस दौरान संजय प्रसाद के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जदयू जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर दास ने बताया कि सक्रिय राजनीतिक कार्यकर्ता लालकिशोर यादव, दिनेश दास, प्रकाश दास, मनीष कुमार, फूलदेव पासवान, दीपक दास प्रियंका देवी, शनिचर पासवान सहित कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने सभी का माला पहनाकर जनता दल यू में स्वागत किया. पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि आप सभी के आने से जनता दल यू परिवार मजबूत हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौमुखी विकास हो रहा है. इस अवसर पर शंभू यादव ,भगवान राय, निरंजन राय, नीरज नगीना, नित्या राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इसके पहले पूर्व विधान पार्षद ने हेठ चकाई में शंकर राम, सिमराटि ल्हा में पूर्व आरडीडी अंगराज चौधरी, दुलमपुर में कालेश्वर राय की धर्मपत्नी एवं नगड़ी में नेपाली ठाकुर के पिताजी के असामयिक निधन पर पीड़ित परिवार के घर जाकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें