जदयू की बैठक में संगठन की मजबूती पर की गयी चर्चा

प्रखंड क्षेत्र की दाबिल पंचायत के चांचों गांव में जदयू के जमुई विधानसभा प्रभारी उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक कर संगठन मजबूती पर चर्चा की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:15 PM

खैरा. प्रखंड क्षेत्र की दाबिल पंचायत के चांचों गांव में जदयू के जमुई विधानसभा प्रभारी उपेंद्र कुशवाहा ने बैठक कर संगठन मजबूती पर चर्चा की. इस दौरान जमुई विधानसभा प्रभारी कहा कि बिहार में विकास की गति तेज हुई है और सरकार ने सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये हैं. उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाना चाहिए ताकि हर व्यक्ति सरकार की उपलब्धियों से अवगत हो सके. साथ ही उन्होंने पंचायत और प्रत्येक बूथ स्तर पर कमेटी का गठन करने पर जोर दिया. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने की. मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामानंद सिंह, प्रबोध कुमार, मो. सरफराज खान, मुकेश रावत, कुमार अमरजीत, संदीप कुमार सिंह, संजय कुमार, सिकंदर खान सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version