विस चुनाव से पहले नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार कर रही प्रयास- विधायक

प्रखंड मुख्यालय स्थित गुलाब रावत नगर भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:34 PM

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित गुलाब रावत नगर भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की, जबकि मंच संचालन जदयू कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीट के लक्ष्य को प्राप्त कर सके. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है, अभी तक पांच लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. इस कड़ी में 90 हजार लोगों को दो-दो लाख रुपये रोजगार के लिए मुफ्त दिये जा रहे हैं. सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कारगर पहल कर रही है. जीविका के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर, राममनोहर लोहिया के सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास कर रही है. शिक्षा के क्षेत्र में बालिका साइकिल योजना, सभी प्रकार की नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण, स्थापित निकाय में 50 फीसदी आरक्षण, इंटर पास लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपये और स्नातक पास को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. सरकार प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाईं, पुल, पुलिया निर्माण आधारभूत संरचना को विकसित करने के साथ-साथ सभी क्षेत्र के विकास को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सभी क्षेत्र में आगे बढ़कर कृतिमान गढ़ रहा है. सम्मेलन को झाझा विधानसभा प्रभारी ललन कुशवाहा, गिद्धौर प्रखंड प्रभारी चंद्रदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य सुबोध केशरी, दिनेश मंडल, छात्र नेता नीतीश कुमार, प्रखंड प्रमुख पंकज यादव, डा राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत ने भी संबोधित किया. मौके पर जदयू नेता शैलेंद्र रावत, देवेद्र रावत, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरूदत्त प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, जदयू पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, रतन राम, चंदन कुमार चिकु, जदयू महिला नेत्री रेखा देवी, युवा नेता शिवेंदु कुमार, अजय ठाकुर, जदयू नेता बंदी सिंह, मो जसीम खान, निरंजन मंडल, नजमा खातुन, दीनानाथ मंडल, बालमुकुंद यादव, राणा रंजीत, अजय ठाकुर, राम निरंजन मंडल, बबलू रावत, शत्रुघ्न कुमार, सूरज कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. – गिद्धौर में जदयू का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन फोटो 5 कार्यकर्ता को संबोधित करते पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत प्रतिनिधि, गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित गुलाब रावत नगर भवन में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की, जबकि मंच संचालन जदयू कार्यकर्ता विनय कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 225 सीट के लक्ष्य को प्राप्त कर सके. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है, अभी तक पांच लाख युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है. इस कड़ी में 90 हजार लोगों को दो-दो लाख रुपये रोजगार के लिए मुफ्त दिये जा रहे हैं. सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी कारगर पहल कर रही है. जीविका के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर, राममनोहर लोहिया के सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास कर रही है. शिक्षा के क्षेत्र में बालिका साइकिल योजना, सभी प्रकार की नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण, स्थापित निकाय में 50 फीसदी आरक्षण, इंटर पास लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपये और स्नातक पास को 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. सरकार प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाईं, पुल, पुलिया निर्माण आधारभूत संरचना को विकसित करने के साथ-साथ सभी क्षेत्र के विकास को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सभी क्षेत्र में आगे बढ़कर कृतिमान गढ़ रहा है. सम्मेलन को झाझा विधानसभा प्रभारी ललन कुशवाहा, गिद्धौर प्रखंड प्रभारी चंद्रदेव सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य सुबोध केशरी, दिनेश मंडल, छात्र नेता नीतीश कुमार, प्रखंड प्रमुख पंकज यादव, डा राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत ने भी संबोधित किया. मौके पर जदयू नेता शैलेंद्र रावत, देवेद्र रावत, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरूदत्त प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, जदयू पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, रतन राम, चंदन कुमार चिकु, जदयू महिला नेत्री रेखा देवी, युवा नेता शिवेंदु कुमार, अजय ठाकुर, जदयू नेता बंदी सिंह, मो जसीम खान, निरंजन मंडल, नजमा खातुन, दीनानाथ मंडल, बालमुकुंद यादव, राणा रंजीत, अजय ठाकुर, राम निरंजन मंडल, बबलू रावत, शत्रुघ्न कुमार, सूरज कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version