जदयू ने चलाया जनसंपर्क अभियान

आगामी सात दिसंबर को आयोजित जदयू जिला सम्मेलन की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 9:43 PM

चकाई. आगामी सात दिसंबर को आयोजित जदयू जिला सम्मेलन की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया. प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा ने बताया कि कियाजोरी, चोफला, पेटरपहाड़ी, चंद्रमंडीह, बामदह सहित अन्य गांवों में घूम-घूम कर लोगों जिला सम्मेलन में भाग लेने को लेकर न्योता दिया गया और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देते हुए इससे लाभ उठाने की अपील किया गया. उन्होंने बताया कि अधिक-से-अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में ले जाने को लेकर प्रखंड को चार क्लस्टर में बांटा गया है. इसे लेकर सभी पंचायत अध्यक्षों को भी विशेष रूप से दायित्व दिया गया है. जदयू नेता नीरज नगीना ने बताया कि पूर्व विधान पार्षद सह जदयू नेता संजय प्रसाद के नेतृत्व में चकाई से एक हजार कार्यकर्ता जिला सम्मेलन में भाग लेंगे. जनसंपर्क अभियान में युवा नेता राजेश पांडेय, भगवान राय, गणेश राय, गोपाल सिंह, बीरेंद्र वर्मा, सत्यनारायण चौधरी,सुधीर चौधरी सहित कई लोग शामिल थे.

जदयू के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को पहुंचने का आह्वान

सोनो. जिला में आगामी सात दिसंबर को जदयू का होने वाले जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अमरावती धाम पंचपहाड़ी में जनता दल यू के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संजय प्रसाद गुट के प्रखण्ड अध्यक्ष नियाज अंसारी ने की. उन्होंने आह्वान किया कि जिला में होने वाले उक्त सम्मेलन में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं पहुंचे. प्रत्येक बूथ से कम से कम दस यूथ सम्मेलन में भाग लें. जिला मुख्यालय तक आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नंदन यादव, जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुन्ना सिंह, जाम सिंह, नैयाडीह सरपंच प्रतिनिधि बबलू अंसारी, इकबाल रहमान, कार्तिक शर्मा, नुनेश्वर साह, संजीव सिंह, मनोज यादव, शेषो यादव सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version