19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन में 2025 चुनाव को लेकर बनी रणनीति

प्रखंड के घनबेरिया चौक स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को जदयू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ.

खैरा. प्रखंड के घनबेरिया चौक स्थित सामुदायिक भवन परिसर में बुधवार को जदयू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामानंद सिंह ने की. इस सम्मेलन में 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर रणनीति बनाना शुरू कर दी है. जमुई जिला जदयू प्रभारी अवधेश कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी दल की नींव होते हैं. उनके बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा काम में आनाकानी और कमीशनखोरी की शिकायतें आयी हैं. ऐसे में पंचायत अध्यक्ष और कार्यकर्ता उनसे सीधे बात करें और अगर समस्या का समाधान न हो तो मुझे इसकी जानकारी दें. वरिष्ठ जदयू नेता ई शंभू शरण ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से बिहार में बिजली, सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल और अस्पताल जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है, जिससे लोग आत्मनिर्भर हो सके हैं. ई. शंभू शरण ने सरकार से मांग की कि राजगृह और गया की तरह गरही डैम में भी गंगाजल की आपूर्ति की जाए ताकि डैम में सालभर पानी भरा रहे. इससे कमांड क्षेत्र में खेती के लिए हर महीने हरियाली बनी रहेगी. मौके पर शिवनंदन सिंह, सुनील बरनवाल, नीतीश कुमार, अरुण भारती, मोहम्मद शमीम अंसारी, राजकुमार रावत, मुरारी साह, वीरेंद्र मोदी, सिताबी मंडल, परमानंद सिंह, राजेंद्र सिंह, रामविलास ठाकुर, अर्जुन हेंब्रम, दरोगी रविदास और मुकेश रावत शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें