जदयू कार्यकर्ताओं ने विस चुनाव की तैयारी का लिया संकल्प
प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखंड जदयू कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास की अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में हुई.
झाझा. प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखंड जदयू कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास की अध्यक्षता में जदयू कार्यालय में हुई. मंच संचालन बलबंत सिंह ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अथिति पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अगहन माह में ही शिव- पार्वती की विवाह की बातचीत शुरू हुई थी, जो सार्वभौमिक सफल रही. इसलिए आज से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक विकास की रोशनी पहुंचाने का लक्ष्य है. इस कड़ी में सड़क, शिक्षा, स्वस्थ्य, नौकरी, रोजगार, बिजली सिंचाई आदि के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है. डॉ लोहिया और कर्पूरी ठाकुर द्वारा महिला सशक्तिकरण के सपनों को नीतीश कुमार साकार किया है. बालिका साईकिल योजना, सभी प्रकार की नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, पंचायत निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण, इंटर पास लड़कियों को 25 हजार रुपये, स्नातक पास लड़कियों को 50 हजार रुपये एकमुश्त देना, इसके उदाहरण हैं. श्री रावत ने बताया कि एनडीए सरकार ने युवाओं को 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है. विधानसभा चुनाव में पहले 12 लाख नौकरी देने का प्रस्ताव है. 90 हजार प्रति परिवार 2-2लाख रुपये दिये जा रहे हैं. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नीतीश कुमार के अगले चुनाव में एनडीए के 225 सीट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपलोग सरकार के जन कल्याणकारी को बूथ स्तर तक पहुंचाएं, ताकि जनता जागरूक हो सके. बैठक में मौजूद झाझा विधानसभा प्रभारी ललन कुशवाहा, प्रखंड प्रभारी दिनेश मंडल, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, जिला महासचिव जयनंदन सिंह, गिद्धौर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष संजय सिन्हा व मोहन पासवान, सुबोध केशरी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, कारी अलाउद्दीन, संजय यादव, चंदन माथुरी, सभी पंचायत अध्यक्ष, लक्ष्मीपुर के पूर्व अध्यक्ष पवन रंजन, अशोक साव, राजेन्द्र गुप्ता आदि ने भी बैठक को संबोधित किया. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र रावत, गौतम सिंह, छेदी पासवान, लखन मंडल, सिंहेश्वर गोस्वामी, मनु हेम्ब्रम, बलराम मंडल, दिलावर हुसैन, धीरेंद्र यादव, छोटू चंद्रवंशी, केदारनाथ पासवान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है