मारपीट को लेकर जेई ने थाने में दिया आवेदन

छानबीन में जुटी पुलिस, आरोपित ने जेई पर ही लगाया रुपये मांगने का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 9:48 PM

सिमुलतला. विद्युत विभाग के कनीय अभियंता मणिशंकर कुमार ने गौदेया गांव निवासी विकास चौधरी, उनके पिता भवेश चौधरी व एक अन्य लड़के पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि मानव बल के साथ लहाबन की ओर जा रहा था. इसी दौरान गोदैया गांव के समीप विकास चौधरी, उनके पिता भवेश चौधरी ने एक अन्य लड़के के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले बिजली चोरी मामले पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी के प्रतिरोध में मेरे साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. उक्त लोगों ने मारपीट के दौरान मेरे मुंह में जबरन शराब भी डाल दी. इधर आरोपित विकास चौधरी ने बताया कि यह बात सही है कि बिजली चोरी करने का आरोप लगाकर जेई मणिशंकर ने मामला दर्ज कराया है, जिसकी जांच चल रही है. उन्होंने बताया कि बिजली कनेक्शन को लेकर मैंने तीन दफा आनलाइन आवेदन किया, लेकिन मेरे आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया. जेई मणिशंकर ने कनेक्शन देने और मेरे नये मकान की चहारदीवारी के अंदर से बिजली पोल हटाने के नाम पर 25 हजार रुपये की मांग की थी. राशि नहीं देने पर उन्होंने मेरे विरुद्ध मामला दर्ज करा दिया. विकास चौधरी ने बताया कि जेई मणिशंकर सोमवार को शराब के नशे में धुत थे. मेरे साथ नोक-झोक कर भागने के दौरान खुद पटरी पर गिर कर घायल हो गये. पटरी पर गिरने से उनके सिर में चोट आयी है. पटरी पर गिरने के बाद मैंने उन्हें उठाया और इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रत्यक्षदर्शी मानव बल सनाउल अंसारी, सज्जाद अंसारी, राजू यादव ने बताया कि दोनों के बीच नोक-झोंक हुई है. जेई मणिशंकर ने बताया कि विकास चौधरी का लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version