जीविका कृषि उद्यमी व्यवसायिक केंद्र का हुआ शुभारंभ

जीविका कृषि उद्यमी व्यवसायिक केंद्र का शुभारंभ शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत बालापांडर गांव में क्षेत्रीय समन्वयक लाला अमरनाथ ,जीविका जमुई लाईवलीहुड शालिनी कुमारी, सिजेंटा दिव्य प्रकाश ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 9:44 PM

झाझा. जीविका कृषि उद्यमी व्यवसायिक केंद्र का शुभारंभ शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के करहरा पंचायत अंतर्गत बालापांडर गांव में क्षेत्रीय समन्वयक लाला अमरनाथ ,जीविका जमुई लाईवलीहुड शालिनी कुमारी, सिजेंटा दिव्य प्रकाश ने किया. सम्के पर उपस्थित कृषकों को जीविका अधिकारी ने उन्नत और वैज्ञानिक तकनीक खेती, प्राकृतिक खेती और रसायनमुक्त खाद, कीटनाशक प्राकृतिक प्रबंध पर बल देते हुए कृषि करने को कहा. समुदाय स्तर पर कृषि को प्रभावी बनाने में कृषि उद्यमी को बढ़ावा देते हुए उन्हें और अधिक काम करने को कहा. ताकि अधिक -से -अधिक लोगों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी मिल सके. इसे लेकर कृषि उद्यमी रिंकू कुमारी को उत्साहित ग्रामीणों को प्रेरित करने को कहा. उन्होंने बताया कि जीविका के 20 ग्राम पंचायत में 16 में कृषि उद्यमी को प्रशिक्षण मुहैया कराया जा चुका है. शेष चार पंचायत में भी बहुत शीघ्र लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मौके पर अजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version