17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदी की बेटियां एयर होस्टेस बन कर रहीं काम, जमुई से भी मिले सफलता

जीविका की ओर से उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन

जमुई. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में कौशल के विभिन्न आयाम पर सभी जीविका कर्मियों एवं हितधारकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, आरसेटी के मिथलेश कुमार एवं इंफोवेल्ली पीआइ के स्टेट हेड विपिन तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में जीविका जमुई अंतर्गत सभी जिला स्तरीय प्रबंधक, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, लेखपाल, कार्यालय सहायक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं सामुदायिक समन्वयक शामिल हुए. इंफोवेल्ली के स्टेट हेड विपिन तिवारी ने इंफोवेल्ली के अंतगर्त चयन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज इस पीआई के माध्यम से जीविका समूह की दीदियों की 180 बेटियां प्रशिक्षण लेकर एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस, हॉस्पिटैलिटी इत्यादि में काम कर रही हैं. आज इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यही है कि जमुई जिले की जीविका समूह की दीदियों की बच्चियां भी इस पीआइ के माध्यम से प्रशिक्षण पाकर एयर होस्टेस बनें. मिथलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि आरसेटी के तहत कराए जाने वाले वभिन्न प्रशिक्षण, जैसे सॉफ्ट टॉय मेकिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कृषि उद्यमी, मछली पालन, बकरी पालन का प्रशिक्षण देकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. वहीं क्वेशकॉर्प से आये प्रतिनिधि अमजद ने भी क्वेशकाॅर्प पीआइ के माध्यम से होने वाले सीधी भर्ती के तहत की युवक-युवतियों को प्रशिक्षण सहित रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक रोजगार सुजीत कुमार की ओर से किया गया.

मौके पर थे मौजूद

इस अवसर पर जीविका के सभी जिला स्तरीय प्रबंधक शेषनाथ रॉय, वीरेंद्र शर्मा, रवींद्र कुमार, सुनीता कुमारी, अंजली कुमारी, हरिकांत कुमार, अमरेंद्र कुमार, गणेश कुमार गुंजन, डॉ कुंदन कुमार, राकेश कुमार, संजय कुमार, गौतम कुमार, दसों प्रखंड से बीपीएम स्वीटी कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, रणधीर कुमार सिंह, सुजीत कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार सिंह, निरूपम घोष सहित दसों प्रखंड से क्षेत्रीय समन्वयक एवं सामुदायिक समन्वयक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें