16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनेंगी जीविका दीदियां

प्रखंड के रतनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में स्टेट बैंक शाखा ने समारोह में विभिन्न पंचायतों में कार्य कर रहे 51 जीविका स्वयं सहायता समूह को तीन करोड़ छह लाख की राशि उनके लिंकेज खाता में हस्तांतरित किया.

गिद्धौर. प्रखंड के रतनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में स्टेट बैंक शाखा ने समारोह में विभिन्न पंचायतों में कार्य कर रहे 51 जीविका स्वयं सहायता समूह को तीन करोड़ छह लाख की राशि उनके लिंकेज खाता में हस्तांतरित किया. मौके पर एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक नीलोत्पल ने बताया कि सरकार जीविका स्वयं सहायता समूह को बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से उन्हें ऋण मुहैया करा उन्हें सबल एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में आज गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के 51 स्वयं सहायता समूह को 03 करोड़ 06 लाख रुपये वहीं प्रति समूह 06 लाख रुपया बतौर ऋण के रूप में दिया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम को डीपीएम जीविका संजय कुमार, बीपीएम रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार जीविका दीदियों को सबल बनाने का यह एक सकारात्मक प्रयास कर रही हैं. ऋण प्राप्त कर जीविका दीदी अपने जीवन स्तर को बेहतर बना सकेंगी. इस मौके पर चित्रगुप्त कोमल, विद्या, सरस्वती, आदर्श सहित कुल 51 स्वयं सहायता समूह के लिंकेज खातों में ऋण की राशि हस्तांतरित की गयी. इस अवसर पर समारोह में डीपीएम जीविका संजय कुमार, बीपीएम रणधीर कुमार सिंह, जीविका सामुदायिक समन्वयक रवि रंजन कुमार, जिला वित्त प्रबंधक वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार, स्वयं सहायता समूह की मोबलाइजर राखी सिंह, शालिनी सिंह, वीणा देवी, प्रियंका कुमारी, बैंक सखी मंजू कुमारी के अलावे दर्जनों की संख्या में जीविका दीदी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें