जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई…

गिद्धौर दुर्गा मंदिर प्रांगण में भक्ति जागरण

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:11 PM

गिद्धौर. जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई, सुबह-सुबह ले शिव का नाम कर ले बंदे यह शुभ काम, शिव आएंगे तेरे काम, ऐसी सुबह ना आये, आये ना ऐसी शाम जिस दिन जुबां पे मेरी आये ना शिव का नाम सहित अन्य भक्ति गीत व भजन पर रात भर श्रोता झूमते रहे. जानकारी के अनुसार शनिवार रात ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में आरती समिति की ओर से भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. इस दौरान कलाकारों के एक-से-बढ़कर-एक भजन की प्रस्तुति से श्रोता भाव-विभोर होते रहे. कार्यक्रम का उदघाटन जदयू नेता शैलेंद्र कुमार, जदयू जिला महासचिव जयनंदन सिंह, समाजसेवी जोगेंद्र रावत ने संयुक्त रूप से किया. जदयू नेता शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक सुख-समृद्धि में वृद्धि, लोगों के हृदय में धर्म का संचार होता है, वातावरण में शुद्धि आती है और आपसी सद्भाव में भी वृद्धि होती है. कार्यक्रम का शुभारंभ देवघर से आये गीत बहार सांस्कृतिक ग्रुप के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना से की गयी. इसके बाद कई शिव भजन व ऐतिहासिक पतसंडा दुर्गा माता के गीत की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती समिति के सदस्य शुधांशु कुमार, संतोष रावत, अजित रावत, मुन्ना केशरी, अशोक केशरी, यशवंत रावत, निरंजन राम, सुधांशु कुमार सहित अन्य लोगों ने सराहनीय सहयोग दिया. इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version