चैत महीने में ही पड़ रही जेठ जैसी गर्मी, अगले हफ्ते और चढ़ेगा पारा

इस हफ्ते तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:10 PM

जमुई. चैत का महीना अपने पिछले पखवारे में प्रवेश कर चुका है. जल्दी ही यह महीना समाप्त हो जायेगा. लेकिन चैत के महीने में जेठ जैसी गर्मी लोगों को सता रही है. अब तक सामान्य दिनों में तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच तक पहुंच जा रहा है. लेकिन अप्रैल में इतनी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोगों की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली है. दरअसल अगले हफ्ते अगर मौसम पूर्वानुमान पर नजर डालें तो जिले का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार दिखाई दे रहे हैं. अगले हफ्ते तापमान 39 से 44 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा. अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिलेगी. जबकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आयेगा, पर प्रतिदिन का न्यूनतम तापमान भी ऊपर-नीचे होता रहेगा.

अगले गुरुवार को पड़ेगी भीषण गर्मी

मौसम पूर्वानुमान की मानें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. शनिवार 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, रविवार 21 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, सोमवार 22 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. जबकि मंगलवार 23 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अगले दिन बुधवार 24 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. गुरुवार 25 अप्रैल को अधिकतम तापमान 44 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है.

धूप में निकलने से करें परहेज

मौसम में हो रहे लगातार परिवर्तन के कारण आम जनजीवन को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. अत्यधिक धूप के कारण लू लगने की आशंका बरकरार है. ऐसे में चिकित्सकों की मानें तो लोगों को धूप में निकलने से परहेज करना चाहिए. दिन के 12:00 से 2:00 के बीच लोगों को हर हाल में घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इसके अलावा लोग जब भी धूप से घर लौटें, तब तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. पहले हाथ मुंह धो कर शरीर को ठंडा होने दें, तभी पानी पीयें. इससे ऐसे में सीजन की बीमारियों से बचा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version