20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झगरु यादव हत्याकांड का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

डीएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव निवासी 40 वर्षीय झगरु यादव हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इसके साथ ही मामले के तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 15 जुलाई को झगरू यादव की मौत हुई थी. इसके बाद मृतक की पत्नी आशा देवी ने गांव के ही पांच लोग प्रदीप दास पिता इंद्रदेव दास, अमित दास पिता इंद्रदेव दास, नरेश तुरी पिता स्व प्यारी तुरी, बादल तुरी पिता स्व प्यारी तुरी एवं देवा देवी पति स्व इंद्रदेव दास पर पति की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था. आवेदन के आलोक में कांड संख्या 121/24 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया गया. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर माधोपुर गांव में छापेमारी कर प्रदीप दास पिता स्व इंद्रदेव दास, अमित दास पिता स्व इंद्रदेव दास एवं नरेश तुरी पिता प्यारी तुरी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि शेष नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुबोध यादव, अवर निरीक्षक दीपक कुमार, सिपाही शशिकांत दास, नवीन कुमार, राहुल कुमार पासवान एवं तकनीकी शाखा जमुई की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें