झाझा-सिमुलतला सड़क जर्जर, राहगीर को हो रही परेशानी
झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग स्थित सतीघाट मोड़ के समीप सड़क काफी जर्जर हो जाने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
झाझा. झाझा-सिमुलतला मुख्य मार्ग स्थित सतीघाट मोड़ के समीप सड़क काफी जर्जर हो जाने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क की जर्जरता से प्रत्येक दिन छोटी-बड़ी घटना भी हो जाती है. इस मार्ग से झाझा-सिमुलतला-देवघर जाने पर दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लोगों ने रहागीरों को हो रहे परेशानी को देखते हुए स्थानीय पदाधिकारियों से जल्द-से-जल्द इस सड़क को बनवाने की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है