Loading election data...

झाझा की बेटी ने वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में पायी सफलता

मेडल का लगाया अर्धशतक

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:19 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सिमुलतला निवासी मंटू पंडित की बेटी जूही ने वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप में एक बार फिर से परचम लहराते हुए ब्रांज मेडल जीता है. उसकी सफलता से परिजन व शुभेच्छु आह्लादित हैं. जूही के पिता मंटू पंडित ने दूरभाष पर बताया कि 16 से 18 अगस्त तक वेस्ट जोन कराटे चैंपियनशिप मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बास्केटबॉल इंदौर स्टेडियम में आयोजित किया गया. इसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए 11 और 12 वर्ष आयु के 30 किलोग्राम भार वर्ग में जूही ने ब्रांज मेडल जीता है. ब्रांज मेडल जीतते ही जूही के जीते मेडलों की संख्या अब 50 हो चुकी है. उसने बताया कि 32 गोल्ड, 10 सिल्वर और 8 ब्रांज मेडल मैंने जीता है. जूही इससे पहले लगातार चार बार नेशनल चैंपियन और एक बार इंडिया ओपन इंटरनेशनल चैंपियन भी रह चुकी है. उसकी सफलता से कोच निर्मल बोहरा, मोहन श्रेष्ठ आदि ने बधाई दी है. उसके विद्यालय की प्रधानध्यापक उर्वशी बर्मन समेत अन्य लोगों ने भी बधाई दिया है. बहरहाल झाझा की बिटिया की सफलता पर लोगों ने जीवन में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version